‘चौरसिया दिवस’ दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन, मंत्रियों और नेताओं के समक्ष राजनीतिक भागेदारी बढ़ाने पर होगी चर्चा
20 अगस्त नाग पंचमी के दिन मनाया जाएगा चौरसिया दिवस
Patna- एक तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष से जुड़े राजनीतिक दल लोकसभा और विधानसभा की चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं तो इनके साथ बिहार की सामाजिक और जातीय संस्थाएं भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है, ताकि चुनाव के समय इन्हें उचित भागीदारी मिल सके.
इस कड़ी में 20 अगस्त को ‘नाग पंचमी’ के दिन ‘चौरसिया दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है. यह तो नाग पंचमी के दिन हर साल चौरसिया दिवस मनाया जाता है लेकिन इस बार यह दिवस भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है और राज्य भर के चौरसिया समाज से जुड़े गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इसमें चौरसिया समाज के लिए बेहतर काम करने वाले समाजसेवियों एवं बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा. छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता कराई जाएगी और बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पारितोषिक दिया जाएगा.
इसके साथ ही इस बैठक में विभिन्न दलों के बड़े राजनेताओं एवं बिहार सरकार के मंत्रियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है ताकि चौरसिया समाज को राजनीतिक क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध हो. इस दौरान मंत्री के समक्ष चौरसिया समाज अपनी मांग को भी रखेगा जिसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है.
नाग पंचमी के अवसर पर चौरसिया दिवस मनाने को लेकर पटना के कीर्ति होटल में बिहार प्रदेश चौरसिया महासभा की विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर प्रियदर्शी ने की. इसमें पटना जिला के अध्यक्ष पद के लिए मेडिसिन के क्षेत्र में काम करने वाले वीरेंद्र प्रसाद चौरसिया को चुना गया है. इसके साथ ही इस बैठक में 20 अगस्त को आयोजित की जाने वाली चौरसिया दिवस को लेकर चर्चा की गई जिसमें चौरसिया समाज के कई ज्वलंत मुद्दों एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई है।
Comments are closed.