ELECTION DESK:-चुनाव लड़ने वाले लापरवाह नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है.चुनाव आयोग ने एक हजार से ज्यादा नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगी दी है,क्योंकि पिछली बार चुनाव लड़ने के दौरान इन्होंने चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन नहीं किया था.
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा 2019 एवं उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में खड़े हुए 1069 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा चुनाव आयोग को नहीं दिया है.इस वजह से इन सभी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगी दी गयी है.इससे संबंधित आदेश चुनाव आयोग ने सभी राज्य के निर्वाचन पदधिकारियों को भेज दी है.कुल 1069 नेताओं में बिहार के 237 नेताजी है.इसके साथ ही झारखंड के 26,दिल्ली के 21,हरियाणा के 55, मध्यप्रदेश के 79,तेलंगाना के 107,छत्तीसगढ़ के 73,आंध्र प्रदेश के 51 समेत अन्य राज्यों के हैं.