RESULT से निराश इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए BSEB क़ी पहल

Arun Chourasia

Positive News Live  :-बिहार में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें 87.21 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं. अधिकांश सफल परीक्षार्थी और उनके अभिभावक काफी खुश हैं तो कई परीक्षार्थी कम नंबर आने और असफल होने की वजह से इन निराश परीक्षार्थियों मैं आज जगाने के लिए नई पहल की है.
बीएसईबी ने यह नोटिस जारी की है कि अगर कोई परीक्षार्थी किसी भी विषय में मिले अंक से संतुष्ट नहीं है तो वे इसके लिए विषय वाइज स्क्रुटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

यह आवेदन 28 मार्च से 4 अप्रैल के बीचऑनलाइन की जा सकती है. वही जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं उनके लिए पूरक परीक्षा तत्काल ही कराए जाएंगे जिससे कि उनका 1 साल का समय बर्बाद ना हो. इस पूरक परीक्षा में शामिल होने के लिए भी आवेदक 28 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आवेदन कर सकते हैं. आयोग की कोशिश है कि मई अंतिम से पहले परीक्षा और परीक्षा फल प्रकाशित कर दी जाए.

बताते चलें कि बीएसईबी ने शनिवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था इसमें 87.21 परीक्षार्थी सफल हुए थे. सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर बने हैं। मृत्युंजय कुमार को 481 नंबर मिले हैं। कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमारी हैं और इन्हें कुल 478 अंक हासिल हुआ है।  वहीं आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार ने बाजी मारी है। तुषार कुमार को 482अंक हासिल हुआ है।

Share This Article