BREAKING:कल CBI और आज Ed,चुनाव से पहले RJD नेताओं के खिलाफ शिकंजा,जानें वजह..

Desk
By Desk

patna:- लोकसभा चुनाव की घषणा से पहले बिहार में विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ केन्द्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई तेज हो गयी है.इस कड़ी में शुक्रवार को आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल (RJD MLC Vinod Jaiswal) के ठिकानों पर आयकर विभाग(income tax) का रेड हुआ था,वहीं शनिवार को लालू यादव के करीबी माने जाने वाले आरजेडी नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर ईडी(Ed) की रेड हुई है.

बतातें चलें कि सुभाष यादव के बालू के बड़े कारोबारी हैं और उनके खिलाफ आयकर विभाग (Income Tax) की छापेमारी हो चुकी है और आज ईडी की छापेमारी हो रही है.मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी नेता सुभाष यादव के दानापुर स्थित आवास के मरछिया देवी अपार्टमेंट,दानापुर स्थित पानी प्लांट,शाहपुर स्थित उनके कार्यालय एवं अन्य ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है.लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से ठीक पहले इस छापेमारी को लेकर कई तरह की चर्चायें हो रही है.

Share This Article