BREAKING:लोकसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, हरियाणा CM मनोहरलाल ने दिया इस्तीफा

Desk
By Desk

Breaking News Haryana:-लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी को हरियाणा में तगड़ा झटका लगा है.राज्य के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद राज्य का राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.सीएम मनोहरलाल खट्टर के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को इस्तीफा सौंपने के साथ ही बीजेपी आगे की रणनीति में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार हारियाण सरकार की सहयोगी जेजेपी के साथ संबंध बिगड़ने की वजह से मनोहरलाल खट्टर को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा है.आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर बीजेपी और सरकार की सहयोगी जेजेपी के बीच समझौता नहीं हो सका है,जिसकी वजह से जेजेपी ने अलग राह पकड़ ली.इसलिए बीजेपी के सीएम मनोहरलाल को इस्तीफा देना पड़ा है.वहीं बीजेपी सूत्रों की मानें तो राज्य में फिर से बीजेपी की ही सरकार बनने वाली है क्योंकि विधानसभा में जेजेपी के समर्थन वापसी के बाद भी निर्दलीय के समर्थन से बीजेपी सरकार चलायेगी.
बताते चलें कि हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं वहीं विधानसभी की 90 सीटें हैं.वर्तमान में बहुंत के लिए 46 विधायकों की जरूरत है.इसमें बीजेपी के पास 41 विधायक हैं.जेजेपी के पास 10 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं.वहीं 7 निर्दलीय विधायकों का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है.इसलिए राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बनना तय है,पर सीएम मनोहरलाल खट्टर ही होंगे या कोई और.. ये देखना अभी बाकी है.

Share This Article