DESK- बड़ी खबर STET परीक्षा से जुड़ी हुई है. यह परीक्षा पूरे बिहार में आज से शुरू हुई है पर मुजफ्फरपुर में पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई है और यह परीक्षा रद्द हुई है परीक्षार्थियों के हंगामा के बाद …
बतातें चलें कि पिछले माह बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का परीक्षा सफलतापूर्वक करा लिया और उसके इंतजाम की चौतरफा तारीफ हो रही है पर आज से शुरू हुई एसटेट परीक्षा के मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की व्यवस्था पर सवाल उठ गए और मुजफ्फरपुर में परीक्षार्थियों के हंगामा के बाद प्रथम पाली की परीक्षा रद्द करनी पड़ी.
यह हंगामा मुजफ्फरपुर के खबरा स्थित आईटी जोन परीक्षा सेंटर पर हुआ है. कई परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षाकेंद्र के प्रबंधक ने कई परीक्षार्थियों का सिस्टम हैक करके उसे सपोर्ट करते नजर आई क्योंकि कई परीक्षार्थी सिर्फ लॉगिन करके बैठे हुए थे और उनके सिस्टम पर आंसर खुद पर खुद टिक हो रहा था यह तभी संभव है जब सिस्टम को हैक करके दूसरी जगह से उसे हैंडल किया जाए इस तरह के कई मामले देखने के बाद अन्य परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर हंगामा शुरू कर दिया .उन्होंने परीक्षा केंद्र के प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए ..हंगामा के बाद मौके पर सदर एसडीओ और एडिशनल एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे और जब छात्रों ने सिस्टम को हैक किए जाने और वहां की कुव्यवस्था को लेकर बनाए गए वीडियो को दिखाया तो फिर स्थानीय अधिकारियों ने इसकी सूचना आगे के पदाधिकारी को दी और तत्काल इस केंद्र के प्रथम पाली की परीक्षा स्थगित कर दिया गया है .अब अगले आदेश पर इसकी दोबारा परीक्षा ली जाएगी वहीं परीक्षार्थियों द्वारा लगाए गए आरोप की जांच सीनियर पदाधिकारी कर रहे हैं और कहा है कि अगर किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाएगी तो सेंटर के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी
बताते चलें कि पूरे राज्य में आज से एसटेट की परीक्षा शुरू हुई है जो 15 सितंबर तक चलेगी यह परीक्षा ऑनलाइन ली जा रही है और इसके लिए कई जगह केंद्र बनाए गए हैं मुजफ्फरपुर में एक सेंटर से गड़बड़ी की शिकायत आई जिसके बाद हंगामा हुआ और परीक्षा रद्द करनी पड़ी.