PATNA- इस वक्त की बड़ी खबर बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर है. परीक्षाफल इंतजार कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है.बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. सबसे पहले 11वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षकों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. इस परीक्षा परिणाम को बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर देखा जा सकता है और अभ्यर्थी अपना परीक्षा क्रमांक चेक कर सकते हैं.
https://www.bpsc.bih.nic.in/
सबसे पहले हिंदी भाषा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमें कुल 525 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है.
बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन निकाला था और 24 से 26 अगस्त को बिहार के अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा ली थी. इस परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है. वहीं अभी कुछ और परिणाम लंबित रखे गए हैं जिन्हें बाद में जारी किया जाएगा.
परीक्षा परिणाम को जारी करने के साथ ही बीपीएससी ने सफल हुए शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए कुछ अहम जानकारी भी शेयर की है।