Positive NEWS Live – लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का सिलसिला जारी है।इस कड़ी में भारतीय प्रशासनिक(IAS) और पुलिस(IPS) सेवा और बिहार प्रशासनिक और पुलिस सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। दो DM समेत 15 आईएएस का तबादला कर दिया गया है. इसमें दीपक कुमार सिंह- अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बनाए गए हैं.परमार रवि मनुभाई को मुख्य जांच आयुक्त बिहार पटना बनाया गया है
इसके अलावा आनंद किशोर को प्रधान सचिव नगर विकास एंव आवास विभाग बनाया गया है। इसके अलावे पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। साथ ही BBOSE के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी के पद से मुक्त कर दिए गए है।
संतोष कुमार मल्ल- प्रधान सचिव सहकारिता विभाग बनाए गए हैं। साथ ही जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव रवि प्रकाश बनाए गए है। साथ ही राजीव कुमार श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक आवास बोर्ड बनाए गए हैं।
जबकि 8 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला हो गया है। इसको लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई। जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें चंदन कुमार कुशवाहा, हरकिशोर राय, राजेन्द्र कुमार भिल्ल, इनामुल मेगनू, कार्तिकेय के शर्मा, विद्यासागर, सागर कुमार और काम्या मिश्रा प्रमुख हैं।चंदन कुशवाहा को खगड़िया का एसपी बनाया गया है. जबकि वैशाली एसपी कार्तिकेय शर्मा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल में ट्रांसफर किया गया है और वैशाली का एसपी बने हरकिशोर राय को बनाया गया है. राजेंद्र कुमार भील अरवल के SP बनाए गए हैं. किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक का गृह रक्षा वाहिनी में ट्रांसफर हुआ है.सागर कुमार किशनगंज के एसपी बनाए गए हैं.काम्या मिश्रा को दरभंगा ग्रामीण एसपी बनाया गया है.