NAWDA पुलिस ने 5 बम, 7 पिस्टल और सैकड़ो राउंड कारतूस किया बरामद..जानिए पूरा मामला

Desk
By Desk

Desk- बड़ी खबर बिहार के नवादा से है जहां की पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कई हथियार और बम के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के नरहट निवासी मंजूर आलम के घर में छापेमारी कर बड़ी संख्या में जिंदा बम, हथियार एवं सैकड़ो राउंड कारतूस बरामद किया है.इसके साथ ही 3 अपराधियों को अपने हिरासत में लिया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छापेमारी में 5 बम , 7 देशी कट्टा ,1 पिस्टल ,1 रायफल ,1 थरनट और सैकड़ो राउंड जिंदा कारतूस को बरामद किया है.
वहीं मौके से तीन युवकों को अपने हिरासत में लिया है.

सूत्रों की मानें तो सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, और इसके लिए हथियार और बम का इंतजाम किया गया था..पर पुलिस की कार्रवाई ने उनके मनसूबे
पर पानी फेर दिया.फिलहाल पुलिस तीनों बदमाश को अपने हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है.

Share This Article