Desk – ब्रेकिंग खबर बिहार और नेपाल से है जहां सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं करीब 30 सेकंड तक धरती डोलती रही. भूकंप के झटके को महसूस कर लोग घरों से बाहर भागते नजर आए.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6:32 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल और तिब्बत का सीमावर्ती इलाका रहा है. वही भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर है.
बताते चलें कि नेपाल और उत्तर बिहार भूकंप के रेड जोन में आता है और अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं. पिछले दिनों नेपाल में आए भूकंप से काफी जान माल का नुकसान हुआ था.
बिहार के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, जानें डिटेल.
भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल था जिसका असर बिहार में भी महसूस किया गया
