Desk:- बड़ी खबर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से है जहां 150 यात्रियों को लेकर जा रही लग्जरी बस में आग लग गई, इसके बाद बस धू-धू कर जल गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई, किसी तरह यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया.
मिली जानकारी के अनुसार या हादसा पूर्वी चंपारण जिले के नेशनल हाईवे स्थित पिपराकोठी थाना क्षेत्र के बंगरी ओवर ब्रिज रेलवे गुमटी के पास हुई है. यात्रियों को सुपौल से गुरुग्राम जा रही बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई, और जलकर राख हो गई. यात्रियों ने किसी तरफ बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन वे अपना सामान नहीं बचा पाए. फायर ब्रिग्रेड के पहुंचने से पहले बस जलकर खाक हो गई. बस में करीब 150 यात्री सवार थे, जिसमें महिला-पुरुष के अलावा बच्चे भी शामिल थे. कई यात्री इस आज की वजह से झुलस गए.
