BREAKING : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा..

Desk
By Desk

Delhi – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है अगले दो दिन के अंदर वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने घोषणा की है कि अब वह मुख्यमंत्री का पद तभी लेंगे जब जनता फिर से उन्हें उनके नाम पर चुनेगी.
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद से इस्तीफे (resignation) को लेकर बड़ा ऐलान दिया।

उन्होंने कहा कि मैंने देश के संविधान और गणतंत्र को बचाने के लिए इस्तीफा (resignation) नहीं दिया था, लेकिन अब दो दिन में इस्तीफा दे दूंगा। मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती। जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं। बीजेपी के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं। आज ये हमारी इमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है। मैं ‘पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा’ इस खेल का हिस्सा बन नहीं आया था। दो दिन बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा (resignation) दूंगा। कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘मैं देश के सारे नॉन बीजेपी मुख्यमंत्रियों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं, अगर प्रधानमंत्री आप पर फर्जी केस करके आपको जेल में डाले, तो किसी भी हालत में इस्तीफा मत देना, हमारे लिए पद नहीं, देश संविधान और जनतंत्र जरूरी है। इतने भारी बहुमत से जीती हुई सरकार, आप जेल में डालकर कहोगे कि इस्तीफा (resignation) दें, इनका ये नया फार्मूला भी आम आदमी पार्टी ने फेल कर दिया है।’

Share This Article