positive news live:-बीजेपी के सहयोग से बनी बिहार की नीतीश सरकार महागठबंधन सरकार में लिए गए फैसले की लगातार समीक्षा कर रही है.इस कड़ी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के कार्यकाल मे हुई नियुक्ति परीक्षा को लेकर वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ा फैसला किया है और पहले ली गयी परीक्षा को रद्द कर दिया है.
इसको लेकर बिहार विधानसभा के वेबसाइट पर सूचना जारी की गयी है जिसमें सुरक्षा प्रहरी के लिए हुई परीक्षा मे हुई गड़बड़ी मानते हुए रद्द करने की बात कही गयी है.इससे हजारों परीक्षार्थियों के मन में कहीं कही कहीं गुस्सा है क्योंकि लिखित और शारीरिक परिक्षा देने के बाद वे रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे,पर रिजल्ट के बजाय उन्हें परीक्षा रद्द करने की सूचना मिली है
बताते चलें कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के कार्यकाल में मार्शल के 69 पदों के लिए 10 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी.परीक्षा मे 27 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे.इसके बाद 19 से 22 जनवरी 2024 तक अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच व दक्षता परीक्षा हुई थी.कुछ लोगों ने विधानसभा सचिवालय को इस परीक्षा में पारदर्शिता की कमी की शिकायत की थी जिसके बाद मार्शल नियुक्ति के लिये विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत ली गई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है और फिर से परीक्षा संबंधित जानकारी भविष्य में देने की बात कही गयी है.
गौरतलब है कि 28 जनवरी को बीजेपी के साथ सरकार बनाए जाने के बाद सीएम नीतीश ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत आरजेडी कोटे के मंत्रियों के कार्य की समीक्षा करने का आदेश दिया था और अब आरजेडी कोटे के विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल में शुरू की गई नियुक्ति प्रकिया को भी रद्द कर दिया गया है.
परीक्षा रद्द करने संबंधी सूचना के विधानसभा सचिवालय के वेबसाइट से जुड़ी लिंक पर जाएं…