patna:-बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 55 ड्रग इंस्पेक्टर बहाली में शामिल हुए अभ्यर्थियो के लिए बड़ी खबर है.आयोग ने लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है.यह साक्षात्कार 18 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच दो पालियों में आयोजित की जायेगी.
आयोग ने अपने वेबसाइट पर क्रमांक के अनुसार शेड्यूल जारी कर दिया है.वहीं इसके साथ ही साक्षात्कार के दिन और उससे पहले उठाये जाने वाले कदमों की गाइडलाइन भी जारी कर दी है.ये गाइडलाइन इस प्रकार है-
बताते चलें कि 2022 में बीपीएससी ने 55 ड्रग इंस्पेक्टर की बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया था.इसके लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की घोषणा करते हुए साक्षात्कार की तिथि जारी की है और साक्षात्कार के तुरंत बाद फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.