BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का जारी किया कट ऑफ मार्क्स..
10 फीसदी कम कट ऑफ की वजह से महिलाओं को मिला विशेष अवसर
Patna- बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा का कट ऑफ जारी कर दिया है .इस कट ऑफ को विषय वार जारी किया गया है और आरक्षित श्रेणियां का भी अलग से कट ऑफ जारी किया गया है.कई विषयों में सिर्फ सामान्य वर्ग के ही छात्रों को सफल घोषित किया गया है और आरक्षित वर्ग में नॉट एप्लीकेवल बताया गया है .
बताते चलें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा फल में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे वहीं बिहार की मुख्य विपक्षी दल भाजपा समेत कई राजनीतिक दल के नेता भी परीक्षाफल में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे. आज बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा था की योग्यता के अनुसार ही परीक्षा फल जारी किया गया है और किन्ही अभ्यर्थियों के मन मे संशय है तो उसे दूर करने के लिए बीपीएससी ने कट ऑफ जारी कर दिया है. अब कोई भी अभ्यर्थी इस कट के अनुसार अपने रिजल्ट का अनुमान कर सकता है कि आखिर उन्हें किस वजह से सफलता मिली है और किस वजह से कोई मेधा सूची में आने में सफल नहीं हो पाया है.
ये है कट ऑफ–
Comments are closed.