Desk- 70 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए 1900 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती की जा रही है. इन दिनों देशभर में परीक्षाएं पेपर लीक की वजह से प्रभावित हो रही है इसलिए बिहार लोक सेवा आयोग ने 70 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर अलग तरह का प्रयोग करने जा रही है ताकि कदाचार के साथ ही पेपर लीक जैसी किसी भी आशंका को खत्म किया जा सके.
मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों के सेट, पैटर्न,छपाई, परिवहन और परीक्षा केंद्रो पर प्रश्न पत्रों के वितरण की व्यवस्था बिल्कुल ही अलग तरीके से करने जा रही है. अभी तक की परीक्षा में चार सेट में प्रश्न पत्र आते थे और यह चार कलर में होते थे, लेकिन अब प्रश्न पत्र 10 सेट में होंगे और चार की जगह 6 से 8 रंगों का प्रयोग होगा. छपाई भी अलग-अलग प्रिंटिंग प्रेस में की जाएगी और एक ही जिले में अलग-अलग सेट का प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को दिया जाएगा, जो एक दूसरे से काफी भिन्न होगा. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र एवं आसपास के इलाकों में निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी प्रकार के पेपर लीक की आशंका को खत्म किया जा सके.
बताते चलें कि पिछले कई सालों से बिहार समेत देश के कई राज्यों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं. इस बार मेडिकल परीक्षा के लिए नीट प्रतियोगी परीक्षा का भी पेपर लीक हुआ था जिसकी वजह से परीक्षार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. सुप्रीम कोर्ट में भी यह मामला गया था जिसके बाद केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारों ने पेपर लीक को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही थी और अब बिहार लोक सेवा आयोग ने 70 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी करने के साथ ही सदाचार मुक्त और पेपर लेख मुक्त परीक्षा कराने तैयारी शुरू कर दी है.