एक तरफ PT परीक्षा को रद्द करने की मांग, दूसरी तरफ BPSC ने मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित की

21 फरवरी से आवेदन और 25 अप्रैल से शुरू होगी मुख्य परीक्षा

Desk
By Desk

Patna :- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70 वीं PT परीक्षा को रद्द कर फिर से एग्जाम लेने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन हो रहा है इस आंदोलन को लेकर मंगलवार को भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी और कई कोचिंग के नाम चिन संचालक सड़क पर उतरे थे और हर हाल में परीक्षा को रद्द करने की बात कही थी, लेकिन दूसरी और बिहार लोक सेवा आयोग और नीतीश सरकार इन मांगों कॉल लगातार खारिज कर रही है, बिहार लोक सेवा आयोग ने पीटी परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया था और अब मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है. इसको लेकर बीपीएससी ने अधिसूचना जारी की है.


इस अधिसूचना के अनुसार 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल को खत्म होगी.मुख्य परीक्षा के लिए 21 फरवरी से लेकर 17 मार्च 2025 तक अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जाएगा.

Share This Article