उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में बिहार की टीम ने रचा इतिहास, CM नीतीश ने दी बधाई

पहली बार लॉन बॉल की महिला ट्रिपल स्पर्धा में बिहार की टीम ने  स्वर्ण पदक जीता है. जीत के बाद टीम के सदस्यों ने लगाया नारा -लिट्टी चोखा खाएंगे पदक जीत कर लाएंगे

Desk

Desk:- उत्तराखंड में खेले जा रहे 38वें नेशनल गेम्स में बिहार की महिला टीम ने इतिहास रचा है. साल 2000 में झारखंड के अलग होने के बाद पहली बार लॉन बॉल की महिला ट्रिपल स्पर्धा में बिहार की टीम ने  स्वर्ण पदक जीता है. इससे बिहार के खेल प्रेमियों के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी खुश और उत्साहित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कामयाबी पर बिहार की बेटियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 वर्षों के पश्चात् नेशनल गेम्स में बिहार के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर बिहार की बेटियों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस ऐतिहासिक जीत में बिहार की महिला टीम- पायल प्रीति, खुशबू कुमारी और निखत खातून ने असाधारण कौशल, धैर्य और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए लॉन बॉल में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे बिहार को उन पर गर्व है। सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है।

बताते चलें कि उत्तराखंड में चल रही 38वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2025 में बिहार की महिला टीम ने लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीता है. बिहार की महिला टीम ने बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद शानदार रिकवरी करते हुए बंगाल को हराकर स्वर्ण पदक जीता है.
बिहार की लॉन बॉल की ट्रिपल महिला स्पर्धा में खशबू कुमारी, निकहत खातून और पायल प्रीति से सुसज्जित टीम ने कांटे की टक्कर के फाइनल में पश्चिम बंगाल को 15-14 से पराजित किया. दिल की धड़कन रोक देने वाले मैच में एक समय बिहार 1-11 से पिछड़ रहा था लेकिन बिहार की बेटियों ने अपने शानदार और जानदार खेल से ना केवल इस अंतर को कम कर स्कोर 11-11 करने में सफलता प्राप्त की, उसके बाद एक एक अंक की लड़ाई लड़ कर मैच को अपने पाले में कर लिया. जीत के बाद टीम के सदस्यों ने जोरदार खुशी का इजहार किया और यह नारा लगाया कि लिट्टी चोखा खाएंगे और पदक जीत कर लाएंगे.

वहीं लॉन बॉल की एकल पुरुष स्पर्धा में बिहार के चंदन कुमार ने भी फाइनल में बहुत शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि बेहद करीबी मैच में झारखंड के सुनील से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह रजत पदक जीतने में कामयाब रहे.इस आयोजन में बिहार के खिलाड़ियों के साथ ही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण, ऐड हॉक कमिटी बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्य डॉ. संजय सिन्हा जैसे खेल से जुड़े कई पदाधिकारी भी उत्तराखंड गए हुए हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment