UP की राह BIHAR POLICE: सिपाही को शहीद करने वाले अपराधियों को एनकाउंटर में किया ढ़ेर

Desk
By Desk

DESK-योगी की यूपी पुलिस की तरह नीतीश कुमार की बिहार पुलिस भी अपराधियों के खिलाफ ऑन द स्पॉट फैसला करने लगी है. इसका नजारा आज बिहार के वैशाली जिला में दिखा, जहां वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. इस घटना के बाद पुलिस के साथ ही आम लोगों में काफी गुस्सा देखा गया, जिसके बाद वैशाली पुलिस ने दोनों अपराधियों को एनकाउंटर करके ढ़ेर कर दिया.
पुलिस द्वारा एनकाउंटर में दो अपराधियों के मारे जाने के बाद कुछ लोगों ने सवाल उठाया तो कई लोगों ने पुलिस की इस कार्य की सराहना की है.
पूरे मामले की बात करें तो वैशाली जिले की सराय थाना की पुलिस बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.यूको बैंक के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों पर गस्ती दल की नजर पड़ी,और उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा, जिसे देख कर साहस का परिचय देते हुए सिपाही अभिताभ भागा और एक अपराधी को पकड़ लिया तभी दूसरे अपराधी ने अभिताभ को ताबड़तोड़ चार गोली मार दी और भागने लगे तभी दो अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहा।

ताबड़तोड़ फायरिंग के शिकार सिपाही अमिताभ कुमार को आनन फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया और फिर हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग में भर्ती कराया गया है,जहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई. यानी सिपाही अमिताभ शहीद हो गये.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना का सीसीटीवी सामने आया है. जिसे पुलिस अधिकार सीसीटीवी का हार्डडिस्क अपने साथ थाना ले गए.

इसके बाद पुलिस ने इन दोनों अपराधियों को एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया.इस संबंध में जिले के एसपी रवि रंजन ने बताया कि दोनों अपराधियों को सराय से नगर थाना ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में गौसपुर में दोनों अपराधियों ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की,जिसमें दोनों अपराधियों को गोली लगी. बाद में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Share This Article