Desk:- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मीडिया के समक्ष बिहार चुनाव के तारीखों की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मी में तेज हो गई है. अगले कुछ दिनों में सत्ताधारी एनडीए और मुख्य विपक्षी महागठबंधन के द्वारा सीटों पर समझौते और प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.
बिहार चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव पिछले 2020 के मुकाबले कम चरणों में मतदान कराये जा रहे हैं.बिहार में दो चरणों 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होंगे. 14 नवंबर को काउंटिंग होगी.
बिहार चुनाव की घोषणा करते हुए ज्ञानेश कुमार ने कहा कि यह चुनाव पारदर्शी ढंग से सुरक्षा के बेहतर माहौल में संपन्न कराई जाएगी जिसमें आम लोग काफी सरलता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे. इसके लिए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ ही आम लोगों और मीडिया कर्मियों का भी सहयोग अपेक्षित है. फेक न्यूज़ पर विशेष निगरानी रखने की बात मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही है.
अपडेट जारी