Patna – बिहार लोक सेवा आयोग ने 70 वीं PT परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के लोग अब सड़क जाम करेंगे. उन्होंने 3 जनवरी को नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और रेलवे को रोकने की घोषणा की है.
पप्पू यादव ने फेसबुक लाइव के माध्यम से छात्रों से आह्वान किया कि अब सड़क पर उतरना जरूरी हो गया है क्योंकि सरकार छात्रों की मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने 3 जनवरी को बिहार बंद की घोषणा की और छात्रों से स्टेट हाईवे नेशनल हाईवे और ट्रेनों को रोकने का आह्वान किया. वही इस मुद्दे पर जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर भी आंदोलन की घोषणा कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि वे लोग छात्रों की मांग को लेकर कोई भी कदम उठाने को तैयार हैं.
बताते चल रहे हैं कि ये छात्र 13 दिसंबर को आयोजित पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, ये लोग मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहे हैं पर मुख्यमंत्री की तरफ से इन्हें समय अभी तक नहीं मिला है. मुख्य सचिव ने इनसे मुलाकात जरूर की है.
जबकि बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा है कि परीक्षा में एक केंद्र को छोड़कर कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है इसीलिए गड़बड़ी वाले केंद्र की परीक्षा रद्द करके दोबारा ली जा रही है और बाकी सेंटर पर दोबारा परीक्षा लेने का कोई मतलब ही नहीं है.
वहीं नीतीश सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा है की परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग किसी भी तरह का निर्णय लेने के लिए सक्षम और स्वतंत्र है, यानी सरकार के स्तर से परीक्षा को रद्द करने की बात को उन्होंने नकार दिया है, मंत्री विजय चौधरी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि आंदोलनकारी छात्र पेपर लीक या गड़बड़ी से संबंधित डॉक्यूमेंट नहीं दे रहे हैं, और ऐसा लगता है कि राजनीतिक दल के नेता इन छात्रों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसका मतलब है कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करने के मूड में नहीं है, पर ऐसा लगता है कि इस मुद्दे पर आने वाले कुछ दिनों तक राजनीति जारी रहेगी. 3 जनवरी को पप्पू यादव ने बिहार बंद बुलाया है और यह संभव है कि इसके बाद फिर प्रशांत किशोर भी किसी आंदोलन का ऐलान करें और उसके बाद यह भी संभव है कि राजद की तरफ से भी इसको लेकर कोई कदम उठाया जाए.