Patna – ठोस साक्ष्य मिलने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) द्वारा 15 मार्च को आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द करने पर फैसला लेगी. इसकी सूचना खुद बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर दी है.
इस सूचना के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई ने जो जानकारी शेयर की है. उसमे पेपर लीक का पुख्ता प्रमाण नहीं दिया गया है. आयोग जाँच एजेंसी के आगे की रिपोर्ट के आधार पर फैसला लेगा.
आयोग ने इस तरह कि जानकारी शेयर की है.
बताते चलें कि 15 मार्च को शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा से पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई और साइबर टीम ने झारखंड के हजारीबाग में कार्रवाई की थी जिसमें सैकड़ो परीक्षार्थियों को प्रश्न और उत्तर याद करते हुए रंगेहाथ पकड़े गए थे. करीब 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों को अलग-अलग जगह से हिरासत में लिया गया वहीं कई सॉल्वर गैंग के सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई अभी इस मामले की जांच कर रही है और अभ्यर्थी पेपर लीक की वजह से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग के बीच बीपीएससी ने सूचना जारी की है.