5 और 8 क्लास के बच्चों के लिए बड़ी खबर,अब पूरक परीक्षा का होगा आयोजन

abhishek raj

Patna- बिहार में मैट्रिक परीक्षा की तरह ही पांचवी और आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस पूरक परीक्षा में वैसे छात्र-छात्र शामिल होंगे, जो इस साल वार्षिक परीक्षा में असफल हो गए हैं. पूरक परीक्षा से पहले इन सभी असफल छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया जाएगा.

इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. इस पत्र में कहा गया है कि पांचवी और आठवीं क्लास  के जो बच्चे वार्षिक परीक्षा में असफल हो गए हैं उनके लिए मई माह के अंतिम सप्ताह में पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस पूरक परीक्षा से पहले संबंधित छात्राओं के लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें उन्हें परीक्षा में पास करने को लेकर तैयारी कराई जाएगी.
इस पत्र में आगे लिखा गया है कि 2 महीना की तैयारी के बाद आयोजित पूरक परीक्षा में शामिल होने के बाद भी अगर कोई छात्र-छात्र सफल नहीं हो पता है तो फिर उसे उसी क्लास में अगले साल तक पढ़ाई करनी होगी. इस बीच शिक्षकों को ध्यान रखना होगा कि संबंधित बच्चा मानसिक रूप से परेशानी महसूस ना करें.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा गया पत्र इस प्रकार है-

Share This Article