BPSC अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर,फाइनल आंसर की हुई जारी,जल्दी करें चेक

Desk
By Desk

POSITIVE NEWS LIVE :-बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 4 फरवरी 2024 को सहायक संग्रहालय अध्यक्ष,शोध एवं प्रकाशन पदाधिकारी ,सहायक निदेशक पद के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी.इस परीक्षा का फाइनल आंसर की जारी कर दिया गया है.इसी आंसर सीट के आधार पर अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जायेगा और फिर आगे की प्रकिया की जायेगी.

इससे संबंधित अधिसूचना बीपीएससी की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है.इसमें यह जानकारी दी गयी है कि 4 फरवरी 2024 को आयोजित परीक्षा का औंपबंधिक आंसर की 4 मार्च को जारी किया गया था और अभ्यर्थियों से 5 से लेकर 7 मार्च तक आपत्ति आमंत्रित किए गये थे,पर निर्धारित समय तक एक भी आपत्ति औपबंधिक आंसर की को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा नहीं की गई .इसलिए बीपीएससी ने 4 मार्च को जारी औपबंधिक आंसर की को ही फाइनल आंसर की माना है और अब इसी आंसर की के आधार पर लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जायेगा.कोई भी अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी और पासवर्ड के जरिए आंसर का मिलान कर सकता है.उम्मीद की जा रही है कि बीपीएससी रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर देगी.

Share This Article