patna:- लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार के राज्यकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है.केन्द्र की मोदी सरकार की तर्ज पर ही 4 फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ा दी गयी है.इसका फइदा राज्य के सभी कर्मचारियों को मिलेगा.
बताते चलें कि केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले सप्ताह केन्द्रीय कर्मचारियों का डीएम 46 फीसदी से बढ़कार 50 फीसदी कर दिया था और इसे एक जनवरी से ही लागू करने का फैसला किया था.उसी तर्ज पर बिहार की नीतीश सरकार ने कैबिनेट के जरिए राज्यकर्मियों का डीए 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है.इसके साथ ही नीतीश सरकार की कैबिनेट ने रिकार्ड 108 प्रस्तावों को एक साथ मंजूरी दी है जिसमें विभिन्न विभागों में नए पदों के सृजन के साथ ही राजगीर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने और पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई को लंबे समय के लिए लीज पर देने का भी फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कई तरह के राहत दिये जा रहे हैं जिससे कि आमलोगों में अपनी सरकार का विश्वास बढ़ाया जा सके.केन्द्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल डीजल एवं घरेलू गैस के कीमत में कटौती की है.कोरोना काल में जिन पैसेजेंर गाड़ियों को स्पेशल ट्रेन का दर्ज देकर एक्सप्रेस का किराया वसूला जा रहा था.उसे फिर से पैसेंजर में कनवर्ट कर दिया गया है जिससे आम रेलयात्रियों को काफी फाइदा मिलने जा रहा है.इसके साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कई लोक लुभावन घोषणायें की जा रही हैं.मिली जानकारी के अनुसार आज 16 मार्च को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की घोषणा करने वाला है.इस घोषणा के बाद कोई भी सरकार लोक लुभावन घोषणा नहीं कर सकती है.इसलिए केन्द्र की मोदी सरकार की तर्ज पर बिहार की नीतीश सरकार ने भी कई घोषणायें कर राज्य के लाखों कर्मचारियों एवं आमलोगों को खुश करने की कोशिश की है.