SPORTS DESK:- बड़ी खबर क्रिकेट जगत और मुकेश अंबानी की रिलायंस समूह से जुड़ी हुई है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच के मीडिया प्रसारण की राइट्स अगले 5 साल तक के रिलायंस समूह वाले वायकॉम 18 को मिला है।
1 सितंबर 2023 से मार्च 2028 तक के सभी मैच के लिए बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स की नीलामी आयोजित की थी.इस नीलामी में विश्व की नामी कंपनियां डिज्नी स्टार,सोनी पिक्चर्स, वायकॉम 18 शामिल हुई थी,पर अंतिम सफलता वायकॉम 18 को मिली है. अब अगले 5 साल तक यकम 18 ही बीसीसीआई द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का प्रसारण करेगा और यह प्रसारण जियो टीवी पर भी उपलब्ध रहेगी
मिली जानकारी के अनुसार मीडिया राइट्स के अलग-अलग तरह के पैकेज होते हैं जिसका अलग-अलग रेट होता है.पैकेज ए: टेलीविजन अधिकार 20 करोड़ रुपये प्रति गेम (भारतीय उपमहाद्वीप) पैकेज बी: डिजिटल अधिकार 25 करोड़ रुपये प्रति गेम (भारत और बाकी देश) है।
डिज़्नी स्टार ने पिछली बार 2018 में पर मैच 60 करोड़ रुपये के हिसाब से मीडिया राइट्स हासिल किए थे. हालांकि इस बार कंपनियों के टेंडर में कम दिलचस्पी दिखाने के बाद बीसीसीआई ने इसकी कीमत घटाकर 45 करोड़ रुपये पर मैच कर दी है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के साथ हाई-प्रोफाइल खेलों को देखते हुए, बीसीसीआई को बड़ी बोली की उम्मीद थी. भारत अगले चक्र में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ 39 मैच खेलेगा.