Desk- बॉलीवुड की धड़कन फिल्म में एक साथ काम करने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हाल ही में एक इवेंट में एक साथ दिखे.
दोनों के मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें प्रशंसक दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी ने फिल्म धड़कन में शानदार अंदाज में काम किया था जिसे लोगों ने भी खूब पसंद किया था। इस इवेंट में इन दोनों की मुलाकात ने हर किसी को दीवाना बना दिया। लोगों का कहना था कि सालों बाद भी इन दोनों की जोड़ी बिल्कुल आईकॉनिक नजर आती है।