स्कूल के निरीक्षण में फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकारियों पर ACS एस.सिद्धार्थ का एक्शन..

प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई

Desk
By Desk

Patna– शिक्षा विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव के के पाठक से भी ज्यादा सख़्ती वर्तमान अपर मुख्य सचिव ऐसे सिद्धार्थ ने दिखाई है. स्कूल के अटेंडेंस रजिस्टर में गड़बड़ी करने में सहयोग करने वाले दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है, एक अधिकारी को तो सेवा से ही बाहर करने का निर्देश दिया है.
पूरा मामला गया जिले के शेरघाटी के किताब कला मध्य विद्यालय से जुड़ा हुआ है.शिक्षिका और प्रधानाध्यापिका के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में शिक्षिका, प्रधानाध्यापिका से उपस्थिति रजिस्टर में खाली कॉलम के बारे में और निरीक्षण प्रपत्र न भेजने के बारे में पूछ रही है। प्रधानाध्यापिका कहती हैं कि उन्होंने लेखापाल असीम आशीष से बात कर ली है और कॉलम खाली छोड़ देने को कहा है। प्रधानाध्यापिका ने यह भी कहा कि कि असीम सर दो दिन निरीक्षण के लिए नहीं भेजने का आश्वासन दिया है. प्रधानाध्यापिका ने शिक्षिका से प्रपत्र भरने के लिए भी कहा, लेकिन शिक्षिका ने मना कर दिया।

इस ऑडियो के वायरल होने के बादशिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर शिक्षा विभाग ने गया जिला प्रशासन को लेखापाल असीम आशीष पर उपस्थिति रजिस्टर में हेर फेर करने में सहयोग की भूमिका निभाने को लेकर कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है।इसके अलावा, MDM (BRP) कृष्णकांत को 24 घंटे के अंदर सेवामुक्त करने का आदेश दिया गया है। कृष्णकांत को उन दो दिनों के लिए स्कूल का निरीक्षण करना था, पर वह स्कूल नहीं गए और उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी की गई, बाद में इन दो दिनों के निरीक्षण प्रपत्र को मैनेज करने का खेल खेला गया।

Share This Article