Patna :- स्कूल में उपस्थिति बनाकर घर भाग जाने वाले और स्कूल को राजनीति का अखाड़ा बनाने वाले शिक्षकों के खिलाफ निलंबन के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी होगी, इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS ) एस.सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. इस पत्र के बाद लापरवाह इस तरह के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.
इस पत्र में लिखा गया है कि कई स्कूलों में गोपनीय सूचना के आधार पर निरीक्षण किया गया जिसमें कई शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर स्कूल से गायब पाए गए. ऐसे शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पत्र में ACS एस.सिद्धार्थ ने लिखा है कि इस संबंध में पहले ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. इसलिए इस निर्देश को सख्ती से पालन किया जाए. उपस्थिति बनाकर स्कूल से गायब हो जाना शिक्षा विभाग के साथ धोखाधड़ी के समान है इसलिए इनके खिलाफ सीधे निलंबन और विभागीय कार्रवाई की जाय. इसके साथ ही इस पत्र में कहा गया है कि कुछ स्थानीय शिक्षक अपने स्कूल को राजनीति का केंद्र बनाए हुए हैं और पढ़ाई के बजाय राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं ऐसे शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है.
ACS का पत्र इस प्रकार है-
