सैकड़ो नकारात्मक सूचनाओं के बीच एक सकारात्मक और प्रेरणादायी खबर हमारे जीवन जीने का अंदाज बदल सकती है..और निराशा भरे माहौल में आशा की किरण जगा सकती है।

POSITIVE NEWS LIVE के माध्यम से हम साकारात्मक खबरों को फोकस कर रहे हैं।इस साइट के जरिए युवाओं को उन्हें कैरियर के विभिन्न आयामों से अवगत कराना है,जबकि हेल्थ से लेकर मनोरंजन और लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरो को फोकस किया जा रहा है।राजनीति , क्राइम, सिनेमा और खेल से जुड़ी खबरे भी सूचना के साथ उसके विभिन्न आयामों के साथ पाठकों को देने की कोशिश है। बिहार झारखंड और देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही विभिन्न राज्यों की अहम खबरें आप तक पहुंचानी है।देश के साथ ही विदेशों की अहम इवेंट्स पर हमारी नजर है. हमारे इस प्रयास को साकारात्मक दिशा देने में आपके सुझाव और सलाह की जरुरत है.