बाबा बागेश्वर धाम से मिलने के लिए 54 हज़ार की पर्ची कटवाई..

Desk
By Desk

Desk- पितृपक्ष मेला के अवसर पर बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 200 अनुयायियों के साथ गया में पिंडदान का कर्मकांड करने वाले हैं. प्रशासन ने उन्हें दिव्य दरबार लगाने की इजाजत नहीं दी है पर वे यहां भागवत कथा करेंगे और उनके कथा को ऑनलाइन लोग सुन पाएंगे, पर उनसे जो मिलना चाहेंगे उनके लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.. चुनिंदा भक्तों से ही हुए वन टू वन मिलेंगे. इन भक्तों के लिए किस्मत के साथ ही जेब भी अलाव करने वाला होना चाहिए.

मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश से आए एक भक्त गोवर्धन प्रसाद ने बाबा बागेश्वर से मिलने के लिए 54 हज़ार का रसीद कटवाया है. उन्हें बाबा से मिलने की इजाजत मिल गई है. उस भक्त के साथ कई अन्य लोग भी उत्तर प्रदेश से आए हैं पर उन्हें बाबा बागेश्वर से मिलने की इजाजत नहीं मिल पाई है क्योंकि उन्होंने रसीद नहीं कटवाई है.

बागेश्वर बाबा के स्वागत को लेकर गया और बोधगया में पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं. गया आने की सूचना के बाद दूर दराज के लोग भी उनसे मिलने गया पहुंच रहे हैं.

Share This Article