Desk:- नाव पर खाना बनाने के दौरान आग लग गई जिसके बाद भयानक हादसा हो गया, जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 से ज्यादा लोग अभी भी लापता है.
यह बड़ा हादसा कांगो में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार एक बड़ी नाव करीब 400 से ज्यादा यात्रियों को लेकर मटांकुमु से बोलोंबा क्षेत्र जा रही थी. इस नाव में एक महिला खाना बना रही थी, इसी दौरान म्बांदाका शहर के पास कांगो नदीं में आग लग गई, इसके बाद नाव में अफरा तफरी मच गई और नाव कांगो नदी में डूब गई. कई यात्री जान बचाने के लिए नाव से नदी में कूद गए, पर वे तैरना नहीं जानते थे इस वजह से भी डूब गए.अब तक 50 यात्रियों के मौत की खबर है वही 200 से ज्यादा यात्री अभी लापता है, यानी मौत का आकार काफी बढ़ सकता है.
खाना बनाने के दौरान नाव में लगी आग,50 से ज्यादा की मौत, सैकड़ो लापता..
लापता यात्रियों की खोजबीन जारी

Leave a Comment
Leave a Comment