Desk:- बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से पिता पुत्री का रिश्ता कलंकित हुआ है, पुत्री की शिकायत पर जक्कनपुर थाना की पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
यहां एक पिता अपनी ही बेटी के साथ गंदी हरकत करता था। हद तो तब हो गई जब वह अपनी बेटी के साथ रेप की कोशिश करने लगा, जिसके बाद लड़की किसी तरह भागकर थाना पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
पटना सदर के एएसपी अभिनव ने बताया कि आरोपी पहले भी इस तरह की शर्मनाक घटना को अंजाम दे चुका है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है.इधर दर्ज प्राथमिकी में बेटी ने आरोप लगाया कि पिता की नीयत पहले से ही खराब थी। वे लगातार संबंध बनाने का दबाव दे रहे थे। पीड़िता ने कहा कि मेरे पिता पहले भी मेरे साथ गलत हरकत कर चुके हैं। मुझे और मेरी मां को बाहर नहीं जाने देते थे। घर में ही बंधक बनाकर रखते थे। जब भी मैं मना करती थी तो मेरे पिता मेरे साथ मारपीट करते थे। जब मेरी मां बचाने आती थी तो उसके साथ भी मारपीट करते थे। पिता हमेशा शराब के नशे में रहते हैं।
शिकायत मिलते ही जक्कनपुर थाने के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.