खुशखबरी: बिहार सरकार के कर्मियों को समय से पहले मिलने वाला है वेतन

abhishek raj

Patna-बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है इस बार उन्हें निर्धारित समय से पहले ही वेतन मिलने वाला है. इसका निर्णय राज्य की नीतीश तेजस्वी की सरकार ने किया है
दरअसल सरकार ने बकरीद पर्व को देखते हुए राज्य के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को जून माह के वेतन का भुगतान 28 जून से करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बकरीद पर्व में कर्मचारियों की सुविधा के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस संबंध में विमर्श किया एवं तत्पश्चात् राज्य सरकार ने बिहार कोषागर संहिता 2011 के नियम 141 में निहित प्रावधानों के आधार पर वर्तमान माह के वेतन का भुगतान 28 जून, 2023 से सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है।
वित्त विभाग ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है। सरकार के इस निर्णय से राज्य सरकार के मुस्लिम धर्म से जुड़े पदाधिकारी और कर्मचारी खुशी-खुशी बकरीद पर्व को मना सकेंगे। वहीं इसका लाभ अन्य धर्म के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी मिलने जा रहा है।

Share This Article