GOOD NEWS: बिहार के लाल का कमाल, गूगल ने दिया 2 करोड़ का पैकेज..

Desk
By Desk

PositiveNewsLive – बिहार के लाल अभिषेक कुमार ने गूगल को भी अपना लोहा बनवाया है. अभिषेक की प्रतिभा से प्रभावित होकर गूगल ने दो करोड़ का पैकेज दिया है. इससे अभिषेक के परिवार समेत आसपास के लोगों में काफी खुशी है.
अभिषेक कुमार बिहार के जमुई जिला का रहने वाला है उसने NIT पटना से सॉफ्टवेयर में इंजीनियरिंग किया है.अमेजॉन की तरफ से एक करोड़ का पैकेज पहले ही मिल चुका था लेकिन अब गूगल ने उसे 2 करोड़ का पैकेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार विश्व की दिग्गज कंपनी गूगल ने जमुई के रहने वाले अभिषेक कुमार को 2.07 करोड़ का पैकेज दिया है. अभिषेक अब गूगल के लंदन स्थित ऑफिस में अपनी सेवाएं देंगे. अभिषेक कुमार जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के जामूखरैया के रहने वाले हैं. वर्तमान में अभिषेक अपने पूरे परिवार के साथ झाझा में रहते हैं.गूगल की तरफ से 2 करोड़ का पैकेज मिलने के बाद अभिषेक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह उनके और परिवार के लिए उत्साह बढ़ाने वाली खबर है. हर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का यह सपना होता है कि वह गूगल जैसे बड़ी कंपनी के लिए काम कर सके. अब उन्हें यह काम करने का मौका मिला है.

उनके सपने के पूरे होने के पीछे उनकी अपनी लगन के साथ ही मां पिता और भाई का आशीर्वाद है, जिसकी वजह से वह लगातार पढ़ाई में ध्यान लगा सके. वे अपने परिवार के लोगों को ही प्रेरणा स्रोत मानते हैं.

अभिषेक ने बताया कि उन्होंने NIT पटना से सॉफ्टवेयर में इंजीनियरिंग की है जबकि प्रारंभिक पढ़ाई उन्होंने स्थानीय जमुई जिले में ही की थी. उन्होंने कई कंपनियों में काम किया है.इससे पहले साल 2022 में उन्हें अमेजॉन की तरफ से एक करोड़ 8 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर नौकरी मिली थी.उन्होंने मार्च 2023 के बाद वहां काम छोड़ दिया.फिर वे मैक्सिकन बेस कंपनी में काम करने लगे और अपनी तैयारी जारी रखी. अब गूगल ने उन्हें बड़ा मौका दिया है.

Share This Article