Desk– बेटी की शिकायत पर पिता को 14 साल की सजा मिली है. मामला बिहार के सारण जिले का है.
दरअसल पत्नी की मौत के बाद आरोपी अपने नाबालिक बेटी के साथ ही जबरदस्ती यौन शोषण करने लगा था.इस बारे में नाबालिक ने अपनी दादी से शिकायत की. उसके बाद दादी और पीड़िता ने पुलिस में जाकर आवेदन दिया था.साल 2022 में पीड़िता ने थाने में पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया था।इस केस में छपरा पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश स्मिता राज ने आरोपी पिता को 14 साल कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 25 हजार अर्थदंड भी लगाया है। आर्थिक जुर्माने की रकम नहीं देने पर 6 महीने के लिए सजा बढ़ाई जाएगी। वही जिला विधिक सेवा प्राधिकारी को कोर्ट ने 5 लाख आर्थिक मदद देने का निर्देश दिया।
आवेदन में पीड़िता ने बताया था कि मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। लेकिन उनके व्यवहार से तंग आकर 6 वो आग लगाकर मर गयी। फिर पिता ने उसकी मौसी से शादी रचा ली। लेकिन मौसी के साथ भी पिता के विवाद होते रहते थे.पिता से झगड़ा के बाद मौसी घर छोड़कर चली गयी तब वो अकेली रहने लगी। जिसका फायदा उठाते हुए पिता उसके साथ गंदा काम करते थे . जब वो इसका विरोध करती तब वे पिटाई करते थे. पिता की करतूत को दादी से बतायी। जिसके बाद दादी और पोती ने मिलकर केस दर्ज करवाया था.
Comments are closed.