Breaking :- बड़ी खबर गुजरात के अहमदाबाद से है जहां 232 यात्रियों को लेकर लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की प्लेन क्रैश हो गई है, इसमें बड़ी संख्या में यात्रियों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के दौरान एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया है. प्रारंभिक जांच में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह सामने आई है.

बताया जा रहा है कि प्लेन का पिछला हिस्सा यानी टेल के टकराने से यह हादसा हुआ है.प्लेन में पायलट समेत कुल 242 लोग सवार थे.एयर इंडिया का यह प्लेन अहमदाबाद से टेकऑफ करने के बाद लंदन के लिए रवाना हुआ था. दुर्घटनास्थल पर धुएं के गुबार को देखा जा सकता है.विमान में 10 क्रू मेंबर और 232 यात्री थे. इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटेन के रहने वाले थे. हादसे की भयावहता को देखते हुए विमान में सवार यात्रियों के बचने की उम्मीद कम लग रही है, पर हर कोई इन यात्रियों के स्वस्थ् होने की कामना कर रहा है.

इस हादसे की सूचना के बाद सरकार अलर्ट हो गई है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात कर पूरी मामले की जानकारी ली है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री राम मोहन और गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की है. प्रधानमंत्री ने इन सभी को कई निर्देश दिए हैं.
वही राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है. दोपहर 1:38 मिनट पर AI 171 विमान ने उड़ान भरी थी और महज 5 मिनट के अंदर ही हादसे का शिकार हो गई. सूचना के बाद स्थानीय अस्पतालों में लोगों की भीड़ जुटी हुई है और वे अपने परिजनों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं
इस प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत कई VVIP भी सवार थे.

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया एक पर इस हादसे को लेकर सूचना शेयर की है.
