सावधान :हाजीपुर GM ऑफिस के पास मोबाइल झपट्टा मार गिरोह सक्रिय.

डंडे के जरिए ट्रेन के कई यात्रियों का मोबाइल पर झपट्टा मारा

Desk

Desk:- हाजीपुर के रेलवे GM कार्यालय के पास झपट्टामार गिरोह सक्रिय है और ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों का मोबाइल झपट ले रहा है. इसका एक नमूना बुधवार की शाम देखने को मिला, जब पाटलिपुत्रा से बरौनी जा रही 63288 EMU ट्रेन से एक के बाद एक कई यात्री के मोबाइल पर डंडे के जरिए झपट्टा मार कर नीचे गिरा दिया और ट्रेन के गुजरने के बाद मोबाइल बरामद कर लिया. इसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई.
दरअसल ये सभी यात्री गेट के पास हाथ में मोबाइल लेकर बात कर रहे थे, तभी हाजीपुर स्टेशन से गाड़ी खुलने के बाद GM ऑफिस के पास झपट्टा मार गिरोह ने डंडे की सहायता से कई यात्रियों के मोबाइल पर झपट्टा मार लिया.
हैरत की बात है कि इस ट्रेन में पुलिस पार्टी भी साथ साथ चल रही थी, जब पीड़ित यात्री ने शिकायत की तो पुलिस वाले ने कहा कि हमलोग तो अक्सर गेट पर मोबाइल लेकर खड़ा रहने से मना करते हैं, इसके बाबजूद लोग नहीं मानते हैं. अब मोबाइल झपट्टा मार लिया तो तत्काल हमलोग क्या कर सकते हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment