पत्नी की मौत से सदमे में था पति, ससुर के गंभीर आरोप लगाते ही उठाया खौफनाक कदम..

मां-पिता की मौत के बाद बेटा और बेटी का रो रो कर बुरा हाल, परिवार के लोग सदमे में हैं

Desk

Patna :- पत्नी की मौत से पति पहले से परेशान चल रहा था और उसके बाद ससुराल वालों ने उसके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जिसकी वजह से उसकी मानसिक परेशानी और बढ़ गई, इसके बाद उसने खुद इस दुनिया को छोड़ने का फैसला कर लिया.. पति-पत्नी की मौत के बाद उसके दो बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है वही बेटा और बहू के चले जाने से बुजुर्ग मां-बाप पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

फिल्मों की तरह लगने वाली यह कहानी हकीकत में हुई है और यह पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र की घटना है. मिली जानकारी के अनुसार धनरूआ थाना के नसीरनाचक निवासी मिथिलेश कुमार की शादी साल 2014 में दुल्हन बाजार थाना क्षेत्र के राम प्रताप यादव की बेटी रूबी कुमारी से हुई थी. दोनों की दांपत्य जीवन बढ़िया से चल रहा था दोनों को एक बेटा और बेटी भी हुई थी. इस बीच आम परिवार की तरह ही  विभिन्न वजहों से अक्सर मिथिलेश और रूबी के बीच नोक झोक होते रहती थी. शुक्रवार को भी घर में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच धक्का-मुक्की में पत्नी रूबी नीचे गिर गई. उसी दौरान उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई थी. इस बीच मौत की जानकारी रूबी के परिवार वालों को भी लगी तो पिता ने धनहरूआ थाना में  दहेज हत्या का केस दर्ज करा दिया. पत्नी की मौत से सदमे में चल रहा मिथिलेश ससुराल वालों की तरफ से कराए गए केस के बाद मानसिक रूप से पूरी तरह से टूट गया आज आज उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.पटना-गया रेल खंड के तारेगना रेलवे स्टेशन के पास पुरवारी चकिया के समीप मिथिलेश ने ट्रेन के आगे जाकर जान दे दी. पहले पत्नी और पति की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, जबकि उनके दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. आसपास के लोग भी गमजदा हैं, वहीं सूचना के बाद धनरूआ पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Share This Article
Leave a Comment