सोशल मीडिया के जरिए विभाग की शिकायत करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, आदेश जारी

बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा आदेश

Desk
By Desk

Patna :- शिक्षा विभाग की नीतियों और आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर टीका टिप्पणी करने वाले बिहार के शिक्षकों पर अब कार्रवाई होगी, इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है और इसे संबंधित आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिया है.
इस आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि शिक्षा विभाग की नीति और कार्यशैली को लेकर कई शिक्षक और अन्य कर्मचारी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वीडियो अथवा टेक्स्ट लिखकर टीका टिप्पणी करते हैं. यह बिहार सरकार के सरकारी कर्मियों के लिए बनाए गए नियमावली के खिलाफ है. इसलिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को यह आदेश दें कि अगर उनके स्कूल के कोई शिक्षक या कर्मी को शिक्षा विभाग की नीतियों एवं कार्यशैली से किसी तरह की परेशानी है तो वे विभाग की टोल फ्री नंबर का उपयोग कर शिकायत दर्ज कराएं , पर इसको लेकर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर कोई टीका टिप्पणी या वीडियो अपलोड नहीं करें.अगर ऐसा करते हैं तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

विभागीय आदेश इस प्रकार है –

Share This Article