पति को तड़पा कर मारने वाली पत्नी और उसका प्रेमी जेल में तड़प रहे..

सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल का जेल में बुरा हाल.

Desk

Desk:- अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की तड़पा-तड़पा कर जान लेने वाली जेल में तड़प रही है, उसका प्रेमी भी उसी जेल में है पर वह उससे मिल नहीं सकती है, और दोनों नशे के आदी हैं, यही वजह है कि नशा लेने के लिए दोनों जेल में तरफ रहे हैं.
यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस से जुड़ा है. इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला जेल में बंद हैं, और तड़प तड़प कर अपनी जिंदगी काट रहे हैं.

इस संबंध में पुलिस और जेल के अधिकारी ने बताया है कि दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल नशीली दवाओं की गंभीर लत से जूझ रहे हैं.चुकी जेल में उन्हें नशा करने को नहीं मिल रहा है, इसलिए उन्हें विद्रडॉल सिम्पटम्प्स हो रहे हैं. वो बेचैन हैं और खाना खाने से भी मना कर रहे हैं. जेल में उनसे मिलने और देखने के लिए उनके परिवार वाला भी नहीं आया है इस वजह से हुए मानसिक रूप से भी काफी परेशान हैं.

बताते चलने की गिरफ्तारी के बाद मुस्कान और साहिल को 19 मार्च को मेरठ ज़िला जेल न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जेल नियमावली के अनुसार दोनों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है. इस संबंध में सीनियर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनो ने एक साथ या पास रहने देने की मांग की थी. लेकिन जेल की व्यवस्था के अनुसार पुरुष और महिला कैदियों को साथ में नहीं रखा जाता है. दोनों जेल में परेशान नजर आ रहे हैं.
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच में पता चला कि वो दोनो नशे के आदी हैं. दोनों नियमित रूप से इंजेक्शन के ज़रिए नशीली दवाएं लेते थे. जिसके कारण अब उन्हें गंभीर लत का सामना करना पड़ रहा है.ऐसे में उनका नशा छुड़वाने के लिए उन्हें दवा दी जा रही है. नशा मुक्ति केंद्रों के ज़रिए उनका इलाज किया जा रहा है और उन्हें परामर्श दिया जा रहा है. उन्हें योग और ध्यान के लिए भी भेजा जा रहा है.

बताते चलें कि मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में मुस्कान राजपूत यहां किराए के घर में रहती थी.उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद सौरभ के शव के टुकड़े टुकड़े करके उन्हें एक नीले ड्रम में डाला और फिर उसे सीमेंट से भर दिया. हत्या किया घटना 4 मार्च को हुई थी. उसके बाद दोनों मौज मस्ती करने बाहर निकल गए थे, और करीब 15 दिनों के बाद वापस आए थे.4 मार्च को किए गए इस मर्डर का पर्दाफाश 18 मार्च को हुआ. मेरठ पुलिस ने 19 मार्च को बताया कि ‘मर्डर’ बाद दोनों आरोपी शिमला चले गए थे. किसी को हत्या का शक न हो, इसलिए मुस्कान मृतक पति सौरभ का ‘फोन साथ ले गई’ थी और उसके रिश्तेदारों से ‘चैट भी कर रही’ थी. जब दोनों वापस लौट कर आए और घर का दरवाजा खोला तो अंदर से दुर्गन्ध निकलने लगी जो बाहर के लोगों तक पहुंची. इसके साथ ही सौरभ के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा रखी थी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया.

Share This Article
Leave a Comment