Desk:- पहले लव मैरिज और फिर दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या.. यह सनसनीखेज योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मेरठ में, अपने पति की हत्यारी पत्नी को उसकी ही अपने मां पिता ने पुलिस के हवाले कर दिया है.
पूरे मामले की बात करें तो मुस्कान और साहिल एक साथ पढ़ाई करते थे और दोस्त की तरह रहते थे इस बीच मुस्कान और सौरभ नामक युवक के बीच लव अफेयर हुआ और फिर दोनों ने 2016 me शादी कर ली. सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था इसलिए अक्सर घर से बाहर विदेशों में रहता था. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था सौरव और मुस्कान के साथी दोनों के परिवार वाले भी काफी खुश थे.
इस बीच मुस्कान और उसके स्कूल के मित्र साहिल सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के नजदीक आए,
फिर 2019 में मुस्कान और सौरभ के घर में रेंटर बनकर साहिल आया. दोनों की पुरानी दोस्ती प्रेम में बदलने लगी. मुस्कान और साहिल दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे, और यह मोहब्बत दिल से निकाल कर शरीर तक भी पहुंच गई. धीरे-धीरे मुस्कान अपने पति सौरभ से दूरी बनाने लगी और विभिन्न मौकों पर उनसे झूठ बोलने लगी जबकि साहिल के साथ उसके संबंध प्रगाढ़ होने लगे, सौरव को भी अपनी पत्नी मुस्कान और साहिल की दोस्ती के संबंध में थोड़ी बहुत जानकारी हुई पर उसे यह नहीं पता था कि लव मैरिज करने वाली उसकी मुस्कान अब किसी दूसरे को लव करती है और उसे रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर रही है, यही वजह है कि सौरभ लंदन से अपनी पत्नी का बर्थडे मनाने मेरठ पहुंचा. बर्थडे पार्टी के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की निर्माण हत्या कर दी. इसके 15 टुकड़े कर दिए.और सौरभ की डेडबॉडी के टुकड़े कर उसे सीमेंट से जमा दिया था, ताकि किसी को पता नहीं चल सके.हत्या के बाद मुस्कान साहिल के साथ बाहर घूमने के लिए निकल गए, कई दिन बाद जब यह लोग बाहर से घूम फिर कर घर आए हैं तो दरवाजा खुलते ही घर से बदबू निकलने लगी जो आसपास के इलाके में फैल गई.
इस बीच सौरभ के लापता होने की सूचना उसके भाई ने पुलिस में दी. पुलिस इस मामले की छानबीन कर ही रही थी, किसी बीच मुस्कान के मां और पिता वहां पहुंचे और अपनी बेटी से पूछा कि आखिर सौरभ का क्या हुआ है सच-सच बता दो फिर तुम्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी तो मुस्कान में पूरी घटना बता दी और प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की बात कबूल कर ली. आमतौर पर अपने बेटे या बेटी के अपराध को मां पिता छुपाने की और उसे बचाने की कोशिश करते हैं पर मुस्कान की यह जघन्य अपराध को जानकर उसके माता-पिता ने बेटी का साथ देने के बजाय उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस की पूछताछ में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने पूरी घटना कबूल कर ली है. इस घटना ने एक बार फिर से पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है.