होली से पहले अश्लील गीतों को लेकर बड़ा आदेश, होगी कार्रवाई..

बिहार पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है जिसमें सार्वजनिक स्थल पर अश्लील और डबल मीनिंग वाले गीत बजाने पर कार्रवाई होगी

Desk

Patna :- सार्वजनिक जगहों पर डबल मीनिंग और अश्लील भोजपुरी गीत बजाने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी. होली से पहले बिहार सरकार ने इसको लेकर बड़ा फैसला किया है और इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है.
इस आदेश के अनुसार सार्वजनिक वाहनों, ऑटो, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर डबल मीनिंग और अश्लील भोजपुरी गीतों के प्रसारण पर सख्त रोक रहेगी.इस निर्देश का उद्देश्य समाज में बढ़ती अश्लीलता पर लगाम लगाना और भोजपुरी संस्कृति की गरिमा को बनाए रखना है।
बताते चलें कि भोजपुरी भाषा अपनी मिठास और लोक संस्कृति के लिए जानी जाती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कुछ गैर-जिम्मेदार लोगों द्वारा सस्ती लोकप्रियता के लिए द्विअर्थी और अभद्र गीतों का प्रयोग ज्यादा किया जा रहा है जिसका असर युवाओं और समाज पर नकारात्मक पड़ रहा है. वहीं सार्वजनिक जगहों पर इस तरह के गाने बजाने पर वहां मौजूद महिलाओं एवं बच्चों को शर्मसार होना पड़ता है. इसलिए सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने रोक लगाने को लेकर आदेश जारी किया है.
पुलिस मुख्यालय का आदेश इस प्रकार है-

Share This Article
Leave a Comment