रील्स वाली महिला दारोगा के खिलाफ SP का एक्शन..

थाना से लेकर बैंक तक, और गश्ती से लेकर ड्यूटी तक में REELS बनाने में मशहूल रहती थी महिला दरोगा

Desk

Desk:-तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ,ऐसा पहली बार हुआ’पुलिस की वर्दी पहने ऑन ड्यूटी रील्स बनाने में वाली महिला दारोगा के खिलाफ विभाग ने एक्शन लिया है और उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया है.

बताते चलें कि बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर विपक्षी दल नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है, वहीं बिहार पुलिस के कई दारोगा और सिपाही अपने काम के बजाय रील्स की वजह सुर्खियों में रहते हैं.ताज़ा मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना का है.यहां पदस्थापित एक महिला दारोगा प्रियंका गुप्ता ड्यूटी से ज्यादा रील्स बनाने के लिए मशहूर हैं। चाहे ऑन ड्यूटी वो काम के लिए निकलें…या फिर बैंक के इंस्पेक्शन में…मैडम को रील्स बनाना बेहद पसंद है। हद तो ये है कि ये महिला दारोगा पुलिस की वर्दी में वो भी सरकारी गाड़ी में बेरोकटोक रील्स बनाने में बिजी रहती हैं वह भी फिल्मी गानों पर.महिला दारोगा को रील्स बनाने का इतना शौक है कि वो आए दिन पुलिस यूनिफॉर्म में कई सारे रील्स बनाती हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं।

इस मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात से की. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment