Desk:-नौकरी का झांसा देकर सेक्स रैकेट के धंधा अपनाने के लिए मजबूर करने वाले गिरोह का खुलासा पटना की पुलिस ने किया है,और एक नाबालिग समेत तीन युवतियों को गिरोह से चंगुल से मुक्त करवाया है। इस गिरोह का संचालन पति-पत्नी करते हैं, जो खुद कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए हुए हैं.पुलिस तलाश कर रही है.
यह कार्रवाई पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र की पुलिस ने की है.एक मकान में छापेमारी कर एक नाबालिग समेत तीन युवतियों को मुक्त करवाया है। इस दौरान गैंग के सरगना पति पत्नी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके. देह व्यापार के आरोप में पकड़ी गई युवतियों ने पुलिस को बताया कि गैंग का सरगना पति पत्नी हैं। पति आदित्य आनंद उर्फ़ अमन भोली-भाली लड़कियों को जाल में फंसा कर लाता है साथ ही वही ग्राहक भी खोजता है। फिर अमन और उसकी पत्नी हनी ग्राहकों के साथ डील फाइनल होने पर युवतियों को पटना के करबिगहिया, मीठापुर और बाईपास समेत अन्य इलाकों के होटल में भेजता था।नौकरी के नाम पर आई लड़कियों को फंसा दलदल में धकेलने का काम पति-पत्नी करते हैं.
पुलिस की पकड़ में आई एक युवती ने बताया कि दिसंबर में वह अपने घर से भाग कर पटना आई थी। पटना जंक्शन पर उसकी मुलाकात आदित्य आनंद से हुई जिसने नौकरी का झांसा देकर अपने साथ चलने के लिए कहा। युवती ने बताया कि आदित्य ने नौकरी के साथ ही मुफ्त रहने खाने की भी बात कही थी और अपने साथ लेकर आया फिर जबरन उसे इस दलदल में धकेल दिया।उसने बताया कि कम उम्र की लड़कियों का रेट अधिक होता है. युवती ने बताया कि युवतियों को झांसे से फंसा कर अपने चंगुल में लेने के बाद उसे नशीली दवा खिला कर फिर उसके साथ गलत काम किया जाता है। ग्राहकों से नई और नाबालिग युवतियों का रेट भी अधिक लिया जाता है साथ ही उनकी डिमांड भी अधिक होती है। पति पत्नी फोन पर ग्राहकों से बातचीत कर फिर व्हाट्सएप पर फोटो भेजते थे। डील फाइनल हो जाने पर फिर उन्हें होटलों में भेजा जाता था।
दरअसल एसएसपी के निर्देश पर कदमकुआं थाना की पुलिस टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर जांच करते हुए दिसंबर में गुम हुई युवती की खोज करते हुए पोस्टल पार्क पहुंची। जांच टीम में कदमकुआं थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआई अनु सिंह, साजिद अख्तर दल बल के साथ जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क के खास महल स्थित एक मकान में छापेमारी की और एक नाबालिग युवती समेत तीन युवतियों को मुक्त कराया। पुलिस ने मुक्त कराई गई युवतियों से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।गैंग के सरगना महाकुंभ स्नान के लिए गए हैं.