मुंगेर के ऋषिकुंड में मां-बेटा समेत 3 की दर्दनाक मौत..

Desk
By Desk

Desk:- बड़ी खबर मुंगेर से है, जहां मां बेटे और एक पड़ोसी महिला की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
एक साथ तीन लोगों के दर्दनाक मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. यह हादसा भागलपुर जमालपुर रेलखंड के ऋषि कुंड हाल्ट पर हुई है जहां हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है इसमें मां बेटा और एक पड़ोसी महिला है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों देवघर जाने के लिए घर से निकले थे और रेलवे ट्रैक होते हुए ऋषि कुंड हॉल्ट स्टेशन जा रहे थे तभी ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.
सूचना मिलने के बाद परिवार और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी है, वही जमालपुर रेल पुलिस मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छांव में जुटी है. मृतक की पहचान रतनपुर गांव निवासी राम रुचि देवी उनके बेटे अमित और पड़ोसी उषा देवी के रूप में हुई है.

TAGGED:
Share This Article