दोस्त के तिलक समारोह में महिला डांसर के साथ कर रहा था डांस, तभी हुई फायरिंग, और..

भीड़ से युवक ने की फायरिंग और गोली सीधे दोस्त के सिर में लगी..

Desk
By Desk

Desk:- दोस्त के तिलक समारोह में आर्केस्ट्रा में आई डांसर के साथ डांस करना युवक को महंगा पड़ गया और उसे अपनी जान से हाथ धोनी पड़ी. डांस के दौरान ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसके बाद तिलक समारोह की खुशी मातम और चीत्कार में बदल गई.


यह सनसनीखेज वारदात गया जिले के कोच थाना क्षेत्र में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार तूतुरखी गांव में तिलक समारोह की खुशी में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था इसमें बाहर की नर्तकी भी डांस करने के लिए बुलाई गई थी. तिलक समारोह के दूल्हे का दोस्त अंजनी कुमार भी बगल के पाली गांव से विशेष रूप से आमंत्रित था यही वजह है कि वह आर्केस्ट्रा में डांसर के साथ डांस करने स्टेज पर पहुंच गया. इसी दौरान भीड़ से फायरिंग हुई और गोली सीधे अंजनी कुमार के सिर में लगी और वह मौके पर ही गिर गया.वहीं उसकी मौत हो गई. फायरिंग करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया. गोली चलते ही वहां कोहराम मच गया. तिलक समारोह की खुशी क्षण भर में ही मातम और चीत्कार में बदल गई.


सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है. पुलिस ने मृतक के परिजन और तिलक समारोह वाले परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की है और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

Share This Article