Patna :- भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल के द्वारा दो पत्रकारों के साथ की गई मारपीट और गाली गलौज से बिहार के पत्रकार नाराज और आक्रोशित हैं, और संसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इस प्रकरण के बाद पत्रकारों की सुरक्षा और अन्य परेशानियों को लेकर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का प्रतिनिधि मंडल संगठन महामंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में बिहार के डीजीपी विनय कुमार से मिला।
प्रतिनिधिमडल ने डीजीपी को बताया भागलपुर में न्यूज कवरेज कर रहे दो पत्रकारों के साथ जदयू के सांसद अजय मंडल व उनके कर्मियों के द्वारा मारपीट तथा गाली गलौज की गई जो पूरी तरह से आपत्तिजनक एवं अपराधिक है। इस संबंध में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि इस घटना का वीडियो भी वायरल है।जिससे पूरा पत्रकार समाज अपमानित महसूस कर रहा है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इस पूरी घटना का निंदा करता है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी नेताओं द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता और उसके अस्तित्व को कमजोर करने की लगातार कोशिश की गई है जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
यूनियन के महासचिव मुकंद कुमार सिह ने बताया कि सोशल मीडिया के नाम पऱ कुछ अवांछित तत्व के लोग भी खुद को पत्रकार कहकर इस सम्मानजनक पत्रकारिता के पेशे को बदनाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं। जिससे कई आयोजनों में पत्रकार अपने को अपमानित महसूस करते हैं। जिन पर सरकारी नियम और कानून के अनुसार अंकुश लगाने की जरूरत है।
प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी मांग की है कि सर्वप्रथम पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पर अवलंब कार्रवाई हो। वहीं पत्रकारों पर झूठी मुकदमा दर्ज न हो और उसको जांचोपरांत खत्म किया जाय। सोशल मीडिया क्रिएटर पत्रकार नही है ऐसे लोगो पर अंकुश लगाया जाए और लाईसेंस के पत्रकार बनकर घूम रहे तथाकथित पत्रकारों पर कार्रवाई हो। साथ ही समाचार संकलन में पत्रकार को शासन प्रशासन सहयोग मिले और गलत करनेवालों पर कार्रवाई हो। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के पटना जिला महासचिव प्रेम कुमार, राकेश कुमार दुबे, आर्यन रंजन, चिरंजन राय, रजनीश कुमार आर्य मौजूद थे।