Desk:- बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां सुशील मोची नमक कुख्यात डकैत को मुठभेड़ में मार गिराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के बायसी के ताराबाडी में सुशील मोची को मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया है.बताते चलें कि सुशील मोची कटिहार जिले का रहने वाला था और उसे पर कटिहार के साथ ही पूरे सीमांचल और पश्चिम बंगाल में कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप था. बिहार और पश्चिम बंगाल की पुलिस काफी दिनों से उसे ढूंढ रही थी. सुशील मोची सोना लूट कांड कभी आरोपी था.
कटिहार जेल में बंद होने के बाद भी सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी सुशील मोची ने अमौर थानाक्षेत्र के खाड़ी महीनगांव के मुखिया साबिर आलम के घर हुई डकैती कांड में साजिश रची थी. पुलिस ने डकैती में शामिल अमौर के असद मदनी और सुशील मोची की पत्नी पूनम देवी को डकैती में लूटी गई राशि और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
एनकाउंटर के बाद मौके पर पहुंचे पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सुशील मोची यहां का कुख्यात अपराधी रहा है. अपने गिरोह के साथ ये पूर्णिया-कटिहार और किशनगंज के अलावे बंगाल और अन्य जगहों पर भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. कई मामलों में इसकी तलाश थी. इसके पास से कार्बाइन और देसी पिस्टल बरामद हुआ है.
एसपी ने यह भी बताया कि पिछले दिनों पूर्णिया के अमौर में पुलिस के साथ एनकाउंटर में जो बाबर मारा गया था, सुशील मोची उसका गुरु था.