Desk– दिल्ली में बिहार बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बदल दिया गया है और उन्हें केरल भेज दिया गया है, जबकि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है.
भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने बिहार समेत पांच राज्यों के राज्यपाल को बदल दिया है वहीं उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.नए राज्यपाल की नियुक्ति और तबले को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.इसके अनुसार बिहार, ओडिशा, मिजोरम, केरल, मणिपुर के राज्यपालों को बदल दिया गया है।
राष्ट्रपति ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया है, जबकि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है ।मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया जबकि पूर्व थल सेना अध्यक्ष और मोदी सरकार में मंत्री रहे जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया।